बाजार में पिछले साल सोनी एरिक्सन का ब्लैक डायमंड जोर-शोर से लॉन्च हुआ। ये फोन सारी खूबियों से लैस है। दिखने में चिकना और चमकीला, पतला, हल्का है। साथ ही इसकी स्क्रीन के किनारे महसूस नहीं होते। यहां तक कि इस फोन में मल्टीमीडिया, कैमरा, हाईस्पीड डाटा और थ्री जी भी मौजूद है। कुल मिलाकर देखें तो इस फोन के जरिये ही पिछले साल कॉन्सेप्ट फोन का सपना साकार हो पाया।
No comments:
Post a Comment