Friday, February 1, 2008

V CAST Mobile TV

वेरिज़ोन वायरलेस का वी कास्ट मोबाइल टीवी

मोबाइल फोन पर टीवी ब्रॉडकास्ट अब हकीकत बन गया है। 2007 के शुरू में वेरिज़ोन वायरलेस (verizon wireless) ने वी कास्ट मोबाइल टीवी (V CAST Mobile TV) पेश करने का एलान किया। यह एक अनोखी और नयी सेवा है। इससे सहूलियत है कि आप चाहे जहां जाएं अपने पॉकेट या पर्स में टीवी लेते जाएं और जब चाहें अपने पसंदीदा कार्यक्रम देख लें। वीकास्ट मोबाइल टीवी पर दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर प्रसारण कंपनियों के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही ऐसे मोबाइल टीवी जल्द ही भारत में भी आ जाएंगे।

3 comments:

Anonymous said...

aachi jankare di hai aagar ishke saath saath ap ishkaa MRP. bhi likhtay to char chand lag jata.

Anonymous said...

भाई साहब, आपकी पेजरेंक तीन हो गई है. निश्चय ही बेहतर कीवर्ड टार्गेटिंग का नतीज़ा है. इस उत्तम काम पर रोक न लगाइयेगा.

सुजाता said...

अनिकेत जी
आपके सवाल का जवाब मेरी पोस्ट पर है । यहाँ भी कॉपी पेस्ट कर रही हूँ -
अनिकेत जी ,
भाई नही है ,सो मुझ पर सवाल ही बेमानी है । माता पिता के पास जो है सो हमारा ही है ।
और यदि भाई होता भी तो कुछ अलग न होता ।आप के ही समाज में से होता ।
मांगने की ज़रूरत न पडे ,यह सवाल ही न उठे , यही तो बदलाव लाना है ।
फिलहाल तो माँगने पर बहने दुश्मन हो जाती हैं भाई की , है न!
फिलहाल आप बताइये कि आपसे बहन मांगे इसका इंतज़ार है या क्या स्टैंड है ?बिना मांगे ही दे दोगे :)