नोकिया एन 95 (Nokia N95) आज फोन के शौकीन लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले मोबाइल फोनों में है। नोकिया ने आज तक जितने फोन पेश किये, उनमें सबसे ज्यादा नई सुविधाएं इसी में शामिल की गई हैं। इस फोन को दो दिशाओं में स्लाइड किया जा सकता है। एन 95 में जीपीएस, कार्ल जीस के ऑप्टिक्स वाला एक 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा, एक टीवी आउट, दूसरी पीढ़ी का ब्लूटूथ, विफि, स्टीरियो स्पीकर्स, एक माइक्रो एसडी स्लॉट और 160 एमबी इंटरनल मेमरी है। नौकिया के फोनों के बीच एन 95 में मल्टीमीडिया और स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का सर्वश्रेष्ठ मेल हुआ है।
5 comments:
हमनाम हूं तुम्हारा
एन 73 का भी
खोल दो पिटारा
दाम भी बता दो..
सुना है 28,000 के आस पास है..
कुछ कम हो, 20 तक आये तो हम भी हैं खरीदने वालों की कतार में.. :)
ये ई ५१ कैसा है?
मेरे विचार से ऍन 95 में हिन्दी समर्थन नहीं है इसलिए हम हिन्दी वालों के लिए ये काम का नहीं।
mere pass to N95 hai mere dost aur wo Best hai
Post a Comment