Thursday, January 31, 2008
Nokia 7360
नोकिया 7360
नोकिया (Nokia) हमेशा फैशनपरस्त लोगों का फोन रहा है। नोकिया (Nokia) का 7360 हालांकि बहुत नया नहीं है लेकिन ये उसके सबसे कामयाब और ऑल स्टाइल नो फीचर मॉडल्स में से एक है। इस फोन में भी 7260, 7270 और 7280 जैसे आर्ट फोन की तरह ही क्लब और लॉन्ज सीरीज है। फोन ऑपरेट करने में बिल्कुल भी कठिन नहीं है और इसका बाहरी ब्रिज और सुनहरा लुक बेहद आकर्षक है। फोन के बीच का सलेक्ट बटन नारंगी रंग की चमक लिये हुए है और देखने पर ऐसा लगता है जैसे इस पर छोटा सा नग जड़ा हुआ हो। फोन न तो बहुत छोटा है न ही बहुत हल्का। इसका भार करीब नब्बे ग्राम है। फोन का ऊपर का हिस्सा बहुत चिकना और आकर्षक है लेकिन इसके पिछले हिस्से को थोड़ा रफ बनाया गया है जिससे ये आसानी से हाथ से ना फिसले। फोन के फीचर सामान्य है जैसे एक 40 ओएस सीरीज, एक वीजीए कैमरा और 4 एमबी इंटरनल मैमोरी। फोन में ब्लू टूथ सुविधा तो नहीं है लेकिन एफएम (FM) की ज़रूर है। ये फोन सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो फैशन और स्टाइल से जीना चाहते हैं। अगर आप हाथ में पावर चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए नहीं हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment