
संगीत के बाजार में अपने अल्ट्रा एडिशन म्यूजिक फोनों के जरिये तहलका मचाने के बाद अब सैमसंग उतरा है वीडियो फोन के बाजार में अपने अल्ट्रा वीडियो एफ 500 (Samsung Ultra Video F500) फोन के साथ। देखने में ये म्यूजिक फोन जैसा ही है, लेकिन ये आपको टेबल पर फोन रख कर उसमें वीडियो देखने की बेहतरीन सुविधा देता है। फोन की मोटाइ सिर्फ 10 मिलीमीटर है। यह कई वीडियो फॉर्मेट दिखा सकता है और इसमें टीवी ब्रॉडकास्ट थ्री जी की क्षमता है।
No comments:
Post a Comment