Friday, January 18, 2008

i-mate jaq

आईएमएटीई जैक

इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये मोटोरोला क्यू (motorola q), पॉम टेरो (Palm treo), नोकिया ई 61 (nokia e61) और ब्लैकबेरी किलर (blackberry killer) की श्रेणी का है। पहली नज़र में देखने पर ये फोन नोकिया ई 61 की तरह दिखाई देता है। फोन के पिछले हिस्से में बना बैटरी कम्पाटमेंट बाहर की ओर निकला हुआ है और कुछ भद्दा सा नज़र आता है। फोन काफी बड़ा और भारी है और लोगों के पास कम ही नज़र आ रहा है। हालांकि 320 गुणा 240 रिसोल्यूशन वाली इसकी स्क्रीन काफी अच्छी है और इसकी चौड़ाई भी 2.8 इंच (करीब तीन इंच) है। इसके अलावा इसमें विंडोस मोबाइल 5 ओएस सुविधा भी दी गयी है। इसका की-बोर्ड काफी बड़ा है और बटन भी काफी अच्छे हैं। टॉक और एंड बटन के अलावा इसमें नेविगेशन की भी सुविधा है। साथ में हैं चिकने स्टार्ट और ओके बटन। और चारों ओर से काम करने वाली जॉय स्टिक। बायीं ओर आवाज़ कम या ज्यादा करने और वॉइस रिकॉर्ड करने के बटन हैं। जबकि दाहिनी ओर पावर बटन, मिनी एसडी कार्ड स्‍लॉट और ढाई मीलीमीटर का हैडसेट जैक है। फोन के निचले हिस्से में मिनी यूएसबी पोर्ट साइट है। इस फोन में 128 एमबी के सीडीआरएम और 64 एमबी के आरओएम है। साथ ही ऑफिस मोबाइल समूह भी है। जिसमें वर्ल्‍ड मोबाइल, एक्सेल मोबाइल, पावर प्वाइंट व्यूअर और पीडीएफ व्यूअर की सुविधा है। पुश ई-मेल और मैसेजिंग इस फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है। कुल मिलाकर इस फोन के फीचर तो काफी अच्छे हैं, लेकिन इसके वज़न और डीलडौल की वजह से ये इस्तेमाल करने में आसान नहीं है।

No comments: