आज मोटोरोला (Motorola) के लिए मिंग (Ming) का वही महत्व है, जो कुछ साल पहले आरज़ेडएआर (RZAR) का था। ये फोन मोटोरोला की आम छवि से अलग है। ये एक स्मार्ट फोन है और उन फोनों से बिल्कुल अलग, जो आम तौर पर कारोबार के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। मिंग ए 1200 (Ming A 1200) बहुत ही छोटा सेट है। ट्रेंडी डिज़ाइन, मुड़े हुए किनारे और स्क्रीन पर चढ़ा पारदर्शी कवर। कुल मिलाकर फोन देखने से ही काफी मज़बूत और काफी तरीके से बना हुआ नज़र आ जाता है। ये सेट कई रंगों में उपलब्ध है। लाल रंग का सेट तो सुपर चिक फोन के रूप में पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुका है। मज़बूत प्लास्टिक फ्लिप की वजह से इसकी सुरक्षा के लिए किसी भी कवर की ज़रूरत ही खत्म हो जाती है। इसका टच स्क्रीन बहुत साफ है और कलर डिसप्ले भी शानदार है। मिंग (Ming) में एफएम रेडियो (FM Radio) तो है ही, साथ ही लाइनेक्स बेस्ड ब्लूटूथ और 2 मेगा पिक्सल कैमरा भी है। मोटोरोला (Motorola) इसी कीमत पर 512 एमबी ट्रांसफ्लैश कार्ड भी दे रहा है। इस फोन की एक बड़ी ख़ासियत ये है कि इस छोटे से फोन में बिज़नेस कार्ड रीडर भी है और हमारे टेस्ट बताते हैं कि ये काम भी काफी अच्छा कर रहा हैं।
लेकिन फोन में कुछ कमियां भी हैं। सबसे बडी बात ये है कि इसमे कोई बाहरी की-पैड नहीं है। मतलब कॉलिंग से लेकर टेक्स्ट मैसेज तक सारे काम टचस्क्रीन के ज़रिये ही करने होंगे। पीडीए और ऑफिस फंक्शनेलिटी हालांकि सीमित है लेकिन इसमें मल्टीमीडिया की सुविधा काफी अच्छी है। इस फोन की सबसे बड़ी खामी ये है कि इसमें बैटरी के पीछे माइक्रो एसडी स्लॉट की सुविधा नहीं है, जो काफी असुविधाजनक है। लेकिन सिर्फ 17 हज़ार रुपये में एक पीडीए फोन का सौदा कुछ बुरा भी नहीं है।
Sunday, October 7, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment