Sunday, September 23, 2007
Nokia 330 Auto Navigation GPS Unit
नोकिया 330 ऑटो नेवीगेशन जीपीएस यूनिट
अगर आपके पास है नोकिया 330 ऑटो नेवीगेशन (Nokia 330 Auto Navigation), तो आप कहीं भी जाएं, रास्ता ढूंढने की कोई फिक्र नहीं। इसमें टाइप कीजिए उस जगह का नाम, जहां आपको जाना है और इसके बताये निर्देशों का पालन करते जाइए। लीजिए, आप पहुंच जाएंगे अपनी मंज़िल पर। 3.5 इंच के रंगीन टच स्क्रीन वाला ये फोन इस्तेमाल करने में भी काफी आरामदेह है। इसके क्विक एड्रेस बुक से आप कई जगहों का पता लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पर गाने न सिर्फ सुन सकते हैं बल्कि देख भी सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment