Friday, September 14, 2007
Nokia N-Gage
नोकिया एन-गेज
इस मोबाइल फोन को बाज़ार में उतनी कामयाबी नहीं मिली, जितनी उम्मीद नोकिया (nokia) ने की थी। लेकिन इसने मोबाइल फोन गेमिंग को नई ऊंचाई ज़रूर दी। नोकिया एनगेज (Nokia N-Gage) ऐसा फोन है, जिसका मुख्य मकसद गेमिंग है और जिसके लिए इसे ऑनलाइन और मल्टीप्लेयर गेमिंग ऑप्शन से लैस किया गया है। साथ ही इसमें है स्पेशल गेमिंग लाइब्रेरीज, ब्लू टूथ, बदले जा सकने वाले गेमिंग कार्ड्स और ख़ास बटन । इन लाजवाब सुविधाओं के चलते इस पर गेम खेलने का मज़ा ही कुछ और है। लेकिन इसका डिज़ायन ज़्यादा आकर्षक नहीं है और इसकी कीमत है नौ हजार रूपये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अब तो लगभग यह बाज़ार में आता नहीं है, शायद। पर हाँ इसमें कई खूबियाँ है , जो इसे खेल के लिये अन्य उन्नत मॉडलों से भी बेहतर बनाती हैं, विशेषकर इसका ले-आउट और कुंजी विन्यास। दो अन्य खूबियाँ जो इसमें मैंने देखी - वह हैं इसकी मज़बूत बनावट और अपेक्षाकृत अधिक बैटरी की संचय शक्ति। इसकी बनावट ही इसकी खराबी का भी राज़ है शायद - बिल्कुल अनोखी, जिसकी वजह से इसे दूर से देख कर पहचाना जाता है और इसे वह फोन माना जाता है जो मात्र खेल के कारण किशोरों के बीच ही (युवाओं में भी नहीँ) लोकप्रिय है, अब इस अवधारणा के चलते एक बड़ा वर्ग इसे प्रयोग करने की सोचता ही नहीं, साथ ही विशिष्ट बनावट इसे साधारण फोन की तरह प्रयोग करने में आड़े भी आती है
।
Post a Comment