Friday, September 14, 2007

Sony Ericsson Bluetooth Watch MBW 100

सोनी एरिक्सन ब्‍लूटूथ वाच एमबीडब्ल्यू 100

और अब देखिए दिनोदिन एडवांस होती टैक्नोलॉजी का एक और नमूना। ये घड़ी दरअसल एक ब्ल्यूटूथ इनेबल्ड एक्सेसरी है। इसमें आप कॉलर का नाम, नंबर देख सकते हैं, कॉल रिजेक्ट कर सकते हैं, एसएमएस पढ़ सकते हैं, अपना म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, गाना बदल सकते हैं, आवाज़ बढ़ा या घटा सकते हैं यानी कॉल करने के अलावा फोन के तकरीबन सारे फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में रॉक सॉलिड ऑटो पेयरिंग भी है, जिसे सोनी एरिक्सन (Sony Ericsson) ने फॉसिल नाम की कंपनी के साथ मिलकर बनाया है। अगर इसकी खूबियां सुन कर आप इसे खरीदने का मन बना चुके हैं, तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा, क्योंकि इसकी कीमत का एलान होना अभी बाकी है।

2 comments:

Anonymous said...

अजी वाह! इतने दिन से आपने कुछ नहीं लिखा, और आज तीन प्रविष्टियां... बस लिखते रहिये.

Anonymous said...

Another suggestion. If you can find information about upcoming cell-phones, or about cell-phone technology -- like cell-phone software, upgrades, components, repairing/caring tips, or maybe some technical articles about cell-phone maintenance, that would be really excellent. I am sure it will give a boost to your blog.