नोकिया (Nokia) का ये फोन है उन लोगों के लिए, जो ज्यादा समय कार में बिताते हैं। क्योंकि इसकी ख़ास खूबियों की वजह से कार चलाते हुए भी इस पर बात करना, संगीत सुनना काफी आसान है। पुश टू टॉक फीचर वाले इस फोन में इसके अलावा पॉप-पोर्ट इंटरफेस और ब्लूटूथ टैक्नोलॉजी भी है। इस सीके-टू ज़ीरो (ट्वेंटी) डब्ल्यू कार किट के साथ आपको मिलते हैं बेहतरीन हैडसेट्स, जो इनबिल्ट डिजिटल सिग्नल प्रोसैसिंग टैक्नोलॉजी की वजह से लाजवाब ऑडियो क्वालिटी देते हैं। यानी अब ड्राइव करते समय जब भी आपका अच्छा संगीत सुनने का मन हो तो इस फोन के ब्लूटूथ कार म्यूज़िक सिस्टम को चलाइए और मज़ा लीजिए अपने मनपसंद गानों का।
1 comment:
मोबाइल फोन के दाम पता करने के लिए HIT9.IN पे जाएँ
Post a Comment