ये एक टॉप कवर वाला ख़ास फोन है, जिसे स्टाइल के साथ खोला जा सकता है। दो बड़े डायरेक्शनल कीपैड (directional keypad) के साथ ये एक गेमिंग फोन है। इसमें गेम्स के लिए लाइब्रेरी, थ्री डी गेमिंग और मोशन सेसिंग सुविधा है। इसके अलावा दो इंच का क्यूवीजीए कलर डिस्प्ले (QVGA colour display) भी है, जो गेम खेलने का मज़ा दोगुना कर देता है।
No comments:
Post a Comment