गेमिंग फोन के रूप में सोनी इरिक्सन (sony ericsson) के वाकमैन सीरिज मोबाइल का भी कोई जवाब नहीं। इसका डब्ल्यू 850 मॉडल (W 850 model) का स्क्रीन तो लाजवाब है ही, साथ ही गेम के लिए इसमें ख़ास बटन, थ्री डी गेम्स, जावा गेमिंग भी है। और इसकी आवाज़ भी साफ और बुलंद है। थ्रीजी और यूएमटीएस कैपिबिलिटी से लैस इस फोन पर गेम खेलने का अनुभव मज़ेदार है। लेकिन इसके लिए आपको जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी होगी। इसकी क़ीमत है इक्कीस हज़ार रूपये।
No comments:
Post a Comment