मोटोरोला भी केआरजेडआर के रूप में एक आकर्षक फोन के साथ बाज़ार में धूम मचाने की तैयारी में है। बेहद चमकीला ये फोन हर एंगल से खूबसूरत तो दिखता ही है साथ ही इसका स्पर्श भी सुखद एहसास दिलाता है। स्लिम और स्लीक इस फोन का वज़न सौ ग्राम है, जिसके चलते ये थोड़ा भारी तो है, लेकिन साथ ही मज़बूत भी है। इसका स्क्रीन और की पैड वी3 (V3) की ही तरह छोटा है, जिसे इस्तेमाल करने में आसानी होती है। इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा , वीडियो शूटिंग, वाइब्रेंट मोड, वॉयस रिकॉर्डर, टेक्स्ट और मल्टीमीडिया मैसैजिंग, म्यूजिक और वीडियो प्लेयर, अलार्म क्लॉक, कैलेंडर, कैलकुलेटर सब कुछ है, जिसकी चाहत किसी भी उपभोक्ता की होती है। साथ ही ये अच्छा स्पीकरफोन, वॉयस डायलिंग, यूएसबी कनेक्टिविटी, ईमेल, फुल ब्लूटूथ, पीसी सिंकिंग से भी लैस है।
No comments:
Post a Comment