Wednesday, August 15, 2007
एलजी एसवी360
LG-SV360
गेम की चाहत रखनेवालों लोगों के लिए एलजी एसवी 360 को खास तकनीक से लैस किया गया है। इसमें प्रति सेकेंड दस लाख पॉलीगन्स डिसप्ले हो सकता है। साथ ही इसमें लगा है एटीआई इमेजोन 2003 का मीडिया प्रोसेसर। इसके 2.2 इंच बड़े स्क्रीन पर 3डी गेम्स खेलना दिलचस्प है। मोबाइल गेम एपीआई के लिए ये ओपन जीएल ईएस 1.0 इस्तेमाल करता है। ये पहला ऐसा मोबाइल है, जिसमें गाइरोस्कोपिक कंट्रोलर और स्टीरियो स्पीकर लगे हुए है। अभी इसकी क़ीमत का ऐलान नहीं किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment