बेहद स्लिम और कॉम्पैक्ट
मोटोरोला टीएक्सटीआर डी7 (Motorola TXTR D7) में है एक वायरलेस कीबोर्ड, जो जुड़ा है एक ब्लूटूथ इनेबल्ड फोन से। जिसके चलते इसमें टाइप करना काफी आरामदेह हो गया है। वायरलेस कीबोर्ड के चलते अगर आपका फोन आपकी जेब या ब्रीफकेस में रखा है तो भी आप मैसेज भेज और पढ़ सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इस फोन की बड़ी स्क्रीन भी इसकी ख़ासियतों में से एक है, जिस पर मैसेज पढ़ना और कॉलर का नाम नंबर देखना काफी आसान है। साथ ही ये फोन वज़न में भी काफी हल्का है इसका वज़न है सिर्फ 48 ग्राम।
No comments:
Post a Comment