अगर आप टीवी देखने से लेकर म्यूज़िक सुनने तक सब कुछ अपने फोन पर ही करना चाहते हैं तो आपके लिए पेश है सोनी एरिक्सन का ब्लूटूथ मीडिया सेंटर एमएमवी-200 (Sony Ericsson Bluetooth Media Center MMV-200)। एक स्टैंडर्ड आरसीए केबल के ज़रिये अपने एमएमवी-200 को टीवी या म्यूज़िक सिस्टम से जोड़िए और मज़ा उठाइए अपने पसंदीदा प्रोग्राम या संगीत का... और अगर आप अपने दोस्तों को कोई फोटो या गाना भेजना चाहते हैं तो वीजीए पोर्ट के ज़रिये आप ये भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस फोन में कई खूबियां हैं। आप इस पर अपना ऑफिशियल प्रेज़ेंटेशन तैयार कर सकते हैं, गाने देख और सुन सकते हैं। इसके लिए आपको किसी वायर या कनेक्टर की भी ज़रूरत नहीं होगी। इसका मतलब ये फोन आपको देगा आपका पूरा एंटरटेनमेंट डोज़।
No comments:
Post a Comment