Tuesday, February 12, 2008
Neo 808i निओ 808 आई
निओ संयुक्त अरब अमीरात की एक नई कंपनी है और शानदार खूबियों वाले कई नये कॉन्सेप्ट फोन लेकर बाजार में आ रही है। इंसान की कई खूबियों वाले अनोखे फोन ये कंपनी चंद महीनों में बाजार में पेश करने वाली है। इनमें से कुछ खास नाम हैं 808 आई, फ्लिप, कर्व और स्लाइड। बाज़ार में अपनी जगह बनाने के लिहाज से माना जा रहा है कि इन फोनों के दाम ज्यादा नहीं होंगे। यानी जो ख़रीदेगा, उसकी जेब पर भार भी नहीं पड़ेगा और एक ख़ूबसूरत फोन भी उसकी जेब में होगा।
Sony Ericsson Black Diamond सोनी एरिक्सन
बाजार में पिछले साल सोनी एरिक्सन का ब्लैक डायमंड जोर-शोर से लॉन्च हुआ। ये फोन सारी खूबियों से लैस है। दिखने में चिकना और चमकीला, पतला, हल्का है। साथ ही इसकी स्क्रीन के किनारे महसूस नहीं होते। यहां तक कि इस फोन में मल्टीमीडिया, कैमरा, हाईस्पीड डाटा और थ्री जी भी मौजूद है। कुल मिलाकर देखें तो इस फोन के जरिये ही पिछले साल कॉन्सेप्ट फोन का सपना साकार हो पाया।
Apple iPhone एपल आई-फोन
एपल आई-फोन आवाज, एंटरटेनमेंट, बिजनेस और इंटनेट के लिए एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। सिर्फ एक दिक्कत ये है कि ये फोन थ्री-जी नहीं है और कंपनी को अभी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी के तौर पर अपनी पहचान बनानी बाकी है। इस कमी के बावजूद आई-फोन बहुत ही एक्साइटिंग प्रोडक्ट है। लंबे समय से जारी चर्चा आखिरकार हकीकत बन गयी। एपल कंपनी ने आईफोन बाजार में उतारा, जिसने सबका ध्यान खींचा। आईफोन को एक खास उपकरण माना जा रहा है, जिसमें तीन चीजें एक साथ शामिल कर दी गयी हैं। इसमें एक बिल्कुल नया मोबाइल फोन है, टच कंट्रोल वाला एक वाइडस्क्रीन आईपॉड है और एक नया इंटरनेट कम्युनिकेशन उपकरण है, जिसके जरिये आप डेस्कटॉप जैसे ई मेल भेज सकते हैं, वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं, इसमें मैप्स और सर्चिंग की सुविधा है। और ये सब है एक छोटे और हलके हाथ में लेकर चले जा सकने वाले उपकरण में।
आईफोन में एक 2 मेगापिक्सेल कैमरा, एक फोटो मैनेजमेंट एप्लीकेशन, विजुअल वायसमेल, कई दौर में एसएमएस भेजने की सुविधा, इडीजीई और विफि, एक जोरदार 3.5 इंच का वाइडस्क्रीन डिसप्ले, एक बेहतरीन एचटीएमएल इमेल क्लाइंट, सफारी वेब ब्राउजर, और एक एक्सेलरोमीटर शामिल हैं। एक्सेलरोमीटर ये देखता है कि आपने कब इस उपकरण को पोर्ट्रेट से लैंडस्केप में बदल दिया है और उसके मुताबिक डिसप्ले की जानकारियों को बदल देता है।
आईफोन ने एक बिल्कुल नया यूजर इंटरफेस भी पेश किया है, जिसमें एक बड़ा मल्टी टच डिसप्ले और एक बिल्कुल नया सॉफ्टवेयर शामिल है, जो आपको अपनी अंगुलियों से सब कुछ नियंत्रित करने की सुविधा देता है।
आईफोन में एक 2 मेगापिक्सेल कैमरा, एक फोटो मैनेजमेंट एप्लीकेशन, विजुअल वायसमेल, कई दौर में एसएमएस भेजने की सुविधा, इडीजीई और विफि, एक जोरदार 3.5 इंच का वाइडस्क्रीन डिसप्ले, एक बेहतरीन एचटीएमएल इमेल क्लाइंट, सफारी वेब ब्राउजर, और एक एक्सेलरोमीटर शामिल हैं। एक्सेलरोमीटर ये देखता है कि आपने कब इस उपकरण को पोर्ट्रेट से लैंडस्केप में बदल दिया है और उसके मुताबिक डिसप्ले की जानकारियों को बदल देता है।
आईफोन ने एक बिल्कुल नया यूजर इंटरफेस भी पेश किया है, जिसमें एक बड़ा मल्टी टच डिसप्ले और एक बिल्कुल नया सॉफ्टवेयर शामिल है, जो आपको अपनी अंगुलियों से सब कुछ नियंत्रित करने की सुविधा देता है।
Friday, February 1, 2008
V CAST Mobile TV वेरिज़ोन वायरलेस का वी कास्ट मोबाइल टीवी
मोबाइल फोन पर टीवी ब्रॉडकास्ट अब हकीकत बन गया है। 2007 के शुरू में वेरिज़ोन वायरलेस (verizon wireless) ने वी कास्ट मोबाइल टीवी (V CAST Mobile TV) पेश करने का एलान किया। यह एक अनोखी और नयी सेवा है। इससे सहूलियत है कि आप चाहे जहां जाएं अपने पॉकेट या पर्स में टीवी लेते जाएं और जब चाहें अपने पसंदीदा कार्यक्रम देख लें। वीकास्ट मोबाइल टीवी पर दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर प्रसारण कंपनियों के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही ऐसे मोबाइल टीवी जल्द ही भारत में भी आ जाएंगे।
Thursday, January 31, 2008
Nokia N95 नोकिया एन 95
नोकिया एन 95 (Nokia N95) आज फोन के शौकीन लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले मोबाइल फोनों में है। नोकिया ने आज तक जितने फोन पेश किये, उनमें सबसे ज्यादा नई सुविधाएं इसी में शामिल की गई हैं। इस फोन को दो दिशाओं में स्लाइड किया जा सकता है। एन 95 में जीपीएस, कार्ल जीस के ऑप्टिक्स वाला एक 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा, एक टीवी आउट, दूसरी पीढ़ी का ब्लूटूथ, विफि, स्टीरियो स्पीकर्स, एक माइक्रो एसडी स्लॉट और 160 एमबी इंटरनल मेमरी है। नौकिया के फोनों के बीच एन 95 में मल्टीमीडिया और स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का सर्वश्रेष्ठ मेल हुआ है।
Samsung SGH-X830 सैमसंग एसजीएच एक्स 830
सैमसंग एसजीएच एक्स 830 (Samsung SGH-X830) भी एक नए ढंग का फोन है। यह सिर्फ एक इंच चौड़ा है और इसमें काला, हरा, लाल और ब्लू समेत कई रंगों के नजारे देखने को मिलते हैं। इतने छोटे आकार के इस फोन में प्रभावशाली सुविधाएं हैं। इसके अंदर एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा, एक डिजिटल म्यूजिक प्लेयर, मल्टीफॉर्मेट वीडियो सुविधा, एक जीबी की फ्लैश मेमरी, स्टीरियो ब्लूटूथ, एक 65, 536 रंग का डिसप्ले और यूएसबी 2.0 सपोर्ट है। यह बहुत ही पतला और स्लिम फोन है।
Samsung Ultra Video F500 सैमसंग अल्ट्रा वीडियो एफ 500
संगीत के बाजार में अपने अल्ट्रा एडिशन म्यूजिक फोनों के जरिये तहलका मचाने के बाद अब सैमसंग उतरा है वीडियो फोन के बाजार में अपने अल्ट्रा वीडियो एफ 500 (Samsung Ultra Video F500) फोन के साथ। देखने में ये म्यूजिक फोन जैसा ही है, लेकिन ये आपको टेबल पर फोन रख कर उसमें वीडियो देखने की बेहतरीन सुविधा देता है। फोन की मोटाइ सिर्फ 10 मिलीमीटर है। यह कई वीडियो फॉर्मेट दिखा सकता है और इसमें टीवी ब्रॉडकास्ट थ्री जी की क्षमता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)