Thursday, January 31, 2008

Nokia N95

नोकिया एन 95

नोकिया एन 95 (Nokia N95) आज फोन के शौकीन लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले मोबाइल फोनों में है। नोकिया ने आज तक जितने फोन पेश किये, उनमें सबसे ज्यादा नई सुविधाएं इसी में शामिल की गई हैं। इस फोन को दो दिशाओं में स्लाइड किया जा सकता है। एन 95 में जीपीएस, कार्ल जीस के ऑप्टिक्स वाला एक 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा, एक टीवी आउट, दूसरी पीढ़ी का ब्लूटूथ, विफि, स्टीरियो स्पीकर्स, एक माइक्रो एसडी स्‍लॉट और 160 एमबी इंटरनल मेमरी है। नौकिया के फोनों के बीच एन 95 में मल्टीमीडिया और स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का सर्वश्रेष्ठ मेल हुआ है।

Samsung SGH-X830

सैमसंग एसजीएच एक्स 830

सैमसंग एसजीएच एक्स 830 (Samsung SGH-X830) भी एक नए ढंग का फोन है। यह सिर्फ एक इंच चौड़ा है और इसमें काला, हरा, लाल और ब्लू समेत कई रंगों के नजारे देखने को मिलते हैं। इतने छोटे आकार के इस फोन में प्रभावशाली सुविधाएं हैं। इसके अंदर एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा, एक डिजिटल म्यूजिक प्लेयर, मल्टीफॉर्मेट वीडियो सुविधा, एक जीबी की फ्लैश मेमरी, स्टीरियो ब्लूटूथ, एक 65, 536 रंग का डिसप्ले और यूएसबी 2.0 सपोर्ट है। यह बहुत ही पतला और स्लिम फोन है।

Samsung Ultra Video F500

सैमसंग अल्ट्रा वीडियो एफ 500

संगीत के बाजार में अपने अल्ट्रा एडिशन म्यूजिक फोनों के जरिये तहलका मचाने के बाद अब सैमसंग उतरा है वीडियो फोन के बाजार में अपने अल्ट्रा वीडियो एफ 500 (Samsung Ultra Video F500) फोन के साथ। देखने में ये म्यूजिक फोन जैसा ही है, लेकिन ये आपको टेबल पर फोन रख कर उसमें वीडियो देखने की बेहतरीन सुविधा देता है। फोन की मोटाइ सिर्फ 10 मिलीमीटर है। यह कई वीडियो फॉर्मेट दिखा सकता है और इसमें टीवी ब्रॉडकास्ट थ्री जी की क्षमता है।

Motorola RIZR Z6

मोटोरोला आरआईजेडआर जेड 6

नया मोटोरोला आरआईजेडआर जेड 6 एक म्यूजिक स्लाइडर फोन है, जिसमें ऊंचे दर्जे के संगीत, तस्वीर, वीडियो आदि की सुविधाएं हैं। फोन चमकीले धातु से बना है। इसमें 2.0 मेगापिक्सेल कैमरा, मोटोरोला का नया लाइनक्स जावा सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म, ईडीजीई, मिनी एसडी स्‍लॉट और यूएसबी 2.0 है। मोटोरोला आरआईजेडआर जेड 6 (Motorola RIZR Z6) मोटोरोला का पहला हैंडसेट है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

Nokia 7360

नोकिया 7360

नोकिया (Nokia) हमेशा फैशनपरस्त लोगों का फोन रहा है। नोकिया (Nokia) का 7360 हालांकि बहुत नया नहीं है लेकिन ये उसके सबसे कामयाब और ऑल स्टाइल नो फीचर मॉडल्स में से एक है। इस फोन में भी 7260, 7270 और 7280 जैसे आर्ट फोन की तरह ही क्लब और लॉन्‍ज सीरीज है। फोन ऑपरेट करने में बिल्कुल भी कठिन नहीं है और इसका बाहरी ब्रिज और सुनहरा लुक बेहद आकर्षक है। फोन के बीच का सलेक्ट बटन नारंगी रंग की चमक लिये हुए है और देखने पर ऐसा लगता है जैसे इस पर छोटा सा नग जड़ा हुआ हो। फोन न तो बहुत छोटा है न ही बहुत हल्का। इसका भार करीब नब्बे ग्राम है। फोन का ऊपर का हिस्सा बहुत चिकना और आकर्षक है लेकिन इसके पिछले हिस्से को थोड़ा रफ बनाया गया है जिससे ये आसानी से हाथ से ना फिसले। फोन के फीचर सामान्य है जैसे एक 40 ओएस सीरीज, एक वीजीए कैमरा और 4 एमबी इंटरनल मैमोरी। फोन में ब्लू टूथ सुविधा तो नहीं है लेकिन एफएम (FM) की ज़रूर है। ये फोन सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो फैशन और स्टाइल से जीना चाहते हैं। अगर आप हाथ में पावर चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए नहीं हैं।

Friday, January 18, 2008

i-mate jaq

आईएमएटीई जैक

इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये मोटोरोला क्यू (motorola q), पॉम टेरो (Palm treo), नोकिया ई 61 (nokia e61) और ब्लैकबेरी किलर (blackberry killer) की श्रेणी का है। पहली नज़र में देखने पर ये फोन नोकिया ई 61 की तरह दिखाई देता है। फोन के पिछले हिस्से में बना बैटरी कम्पाटमेंट बाहर की ओर निकला हुआ है और कुछ भद्दा सा नज़र आता है। फोन काफी बड़ा और भारी है और लोगों के पास कम ही नज़र आ रहा है। हालांकि 320 गुणा 240 रिसोल्यूशन वाली इसकी स्क्रीन काफी अच्छी है और इसकी चौड़ाई भी 2.8 इंच (करीब तीन इंच) है। इसके अलावा इसमें विंडोस मोबाइल 5 ओएस सुविधा भी दी गयी है। इसका की-बोर्ड काफी बड़ा है और बटन भी काफी अच्छे हैं। टॉक और एंड बटन के अलावा इसमें नेविगेशन की भी सुविधा है। साथ में हैं चिकने स्टार्ट और ओके बटन। और चारों ओर से काम करने वाली जॉय स्टिक। बायीं ओर आवाज़ कम या ज्यादा करने और वॉइस रिकॉर्ड करने के बटन हैं। जबकि दाहिनी ओर पावर बटन, मिनी एसडी कार्ड स्‍लॉट और ढाई मीलीमीटर का हैडसेट जैक है। फोन के निचले हिस्से में मिनी यूएसबी पोर्ट साइट है। इस फोन में 128 एमबी के सीडीआरएम और 64 एमबी के आरओएम है। साथ ही ऑफिस मोबाइल समूह भी है। जिसमें वर्ल्‍ड मोबाइल, एक्सेल मोबाइल, पावर प्वाइंट व्यूअर और पीडीएफ व्यूअर की सुविधा है। पुश ई-मेल और मैसेजिंग इस फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है। कुल मिलाकर इस फोन के फीचर तो काफी अच्छे हैं, लेकिन इसके वज़न और डीलडौल की वजह से ये इस्तेमाल करने में आसान नहीं है।