
Tuesday, July 31, 2007
ब्लूटूथ हेडसेट Bluetooth Headset

नोकिया बीएच 801 Nokia BH-801

Sunday, July 29, 2007
सैमसंग डब्लूईपी 200 samsung wep200

जेब्रा जेएक्स 10 Jabra JX10

मोटोरोला मिनीब्लू Motorola Miniblue

सोनी इरिक्सन ब्लूटूथ एचबीएच 435 sony ericsson bluetooth HBH 435

Saturday, July 28, 2007
नोकिया 5500 बनाम सोनी इरिक्सन डब्ल्यू710आई Nokia 5500 vs Sony Ericsson W710i
नोकिया 5500 (Nokia 5500) और सोनी इरिक्सन डब्लू 710 आई (Sony Ericsson W710i) में एक खिलाड़ी और तंदुरुस्ती की चाह रखने वाले लोगों के लिए कई खूबियां और खास सुविधाएं हैं। इनमें शामिल पेडोमीटर सेंसर (pedometer cencor) आपको बता सकता है कि आपने कितनी दूरी तय की है, किस रफ्तार से की है और इस दौरान कितनी कैलोरी खर्च हुई।
नोकिया 5500 (Nokia 5500)

अब इसके स्पोर्ट्स मोड पर गौर करें। आप जैसे ही यहां स्विच ऑन करेंगे, आपको स्क्रीन पर क्विक स्टार्ट, डायरी और टेस्ट के आईकॉन नज़र आते हैं।
मुख्य एप्लीकेशन है, क्विक स्टार्ट। इससे आप अपनी कसरत की माप ले सकते हैं। होम स्क्रीन आपको बताएगा कि आपने कितनी दूरी तय की है, इसमें कितनी कैलोरी खर्च हुई और आपने कुल कितनी देर तक कसरत की। ऐसे कई टैब उपलब्ध हैं जो टहलने का समय, औसत रफ्तार और खर्च हुई ऊर्जा दिखाते हैं। ये सारी जानकारियां आपकी रिकॉर्ड डायरी में चली जाती हैं।
पेडोमीटर के सेंसर का एक असाधारण एप्लीकेशन भी इस फोन में शामिल है। फोन में टैप की सुविधा भी है। मसलन, संगीत सुनते वक्त आप पॉज या प्ले करने के लिए फ्रंट पैनल पर दोबार टैप कर सकते हैं। गाने को दोबारा बजाने या गानों की अदला-बदली के लिए भी आप टैप कर सकते हैं। एमएसएम आने पर आप उसे खोलने के लिए टैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेनिंग मोड में आप फंक्शन्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
710आई सोनी इरिक्सन (Sony Ericsson W710i)
डब्लू 710आई में पेडोमीटर ठीक ढंग से काम करता है और यह आपकी कसरत का रिकॉर्ड रखते हुए आपके लिए फायदेमंद साबित होता है। इससे अपनी लंबाई, उम्र और वजन के मुताबिक कसरत की ज़रूरत का अंदाजा लगा सकते हैं। पेडोमीटर जब इस्तेमाल में होता है, उस समय उस रोज़ चले गये हर क़दम का हिसाब आपको अपने इंटरनल और एक्सटर्नल डिसप्ले पर बताता है। इसमें शामिल जावा एप्लिकेशन (java application) आपको आपकी ट्रेनिंग का ग्राफ दिखाता है। साथ ही वो आपको प्रगति की सूचना भी देता है। यानी यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बेहतरीन उपकरण है।
मोबाइल इंश्योरैंस Mobile Insurance

ज्यादातर मामलों में फोन का बीमा उसी क़ीमत पर होता है, जो ख़रीद की क़ीमत होती है। यानि अगर आप अपने फोन का बीमा चाहते हैं, तो उसकी रसीद होनी ज़रूरी है। ग्रे मार्केट से ख़रीदे गये फोन को कोई भी कंपनी कभी बीमा नहीं देगी।
इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम (premium) की रकम, फोन के दाम की 1.5 से 2.5 फीसदी तक होती है। ये भी जांचना ज़रूरी है कि फोन का बीमा केवल भारत में ही लागू होगा या फिर विदेशों में भी। एक और मुद्दा ज़रूर ध्यान रखें। बाज़ार में नये मॉडलों के लगातार उतरने से फोन की क़ीमत बहुत तेज़ी से गिरती है। यानि जब भी आप फोन का बीमा क्लेम करते हैं, तो आपको वही रकम मिलेगी जो उस मॉडल की फिलहाल चल रही क़ीमत होगी।
किसी भी पॉलिसी में फोन का बीमा दुर्घटना और चोरी के लिए होता है यानि अगर फोन चोरी हुआ है तो आपके पास फोन-चोरी की एफआईआर (FIR) रखनी ज़रूरी है।
नोकिया एन93 सैल फोन Nokia N93 Cell Phone

Subscribe to:
Posts (Atom)