यह बहुत ही हलका हेडसेट है, जिसका लुक बढ़िया है। हमने जो ब्लूटूथ सेट्स देखे हैं, उनके बीच इसकी साउंड क्वालिटी हमें सबसे अच्छी लगी। इसे सेटअप और पेयर करना और वायर क्लिप से जोड़ना बहुत आसान है। इसका वज़न 0.3 औंस है। टॉक टाइम छह घंटे और स्टैंडबाई टाइम सात दिन है। इसमें हमें दिक्कत सिर्फ यह महसूस हुई कि इसमें बहुत छोटा पावर बटन है और वॉल्यूम स्विच को कंट्रोल करने में दिक्कत होती है। कीमत भी ज्यादा है, करीब 5,300 रुपये।
No comments:
Post a Comment