Sunday, July 29, 2007

मोटोरोला मिनीब्लू

Motorola Miniblue

यह दुनिया का सबसे हलका और सबसे छोटा ब्लूटूथ हेडसेट (bluetooth headset) है। इसका वजन सिर्फ 7.4 ग्राम है और आकार इतना छोटा है कि मोटोरोला को इसमें एक इनर-ईयर (inner-ear) यानी कान के अंदर लगने वाला स्पीकर और माइक शामिल करना पड़ा। यह माइक आपके कान की नली के भीतर से आवाज़ को पकड़ लेता है। यह बात सुन कर आपको शायद लगे कि इसका इस्तेमाल कठिन है, लेकिन असल में मिनीब्लू (miniblue) बेहतरीन ढंग से काम करता है। तैयारी के लंबे समय बाद इसे बाज़ार में उतारा गया। फिलहाल इसकी कीमत आठ हजार रुपए के करीब है, यानी ये आपकी जेब पर भारी है। लेकिन यक़ीन मानिए, है मज़ेदार।

No comments: