Sunday, July 29, 2007
जेब्रा जेएक्स 10
Jabra JX10
इसकी बैटरी लाइफ काफी मज़बूत है और वॉयस क्वालिटी बेहतरीन। जेब्रा हेडसेट एकॉस्टिक्स (headset acoustic) के लिए जाना जाता है और जेएक्स 10 उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतरा है। इसका आकार बहुत छोटा है और वज़न बहुत कम। साथ ही इसका लुक स्टाइलिश है। इसका रेटेड टॉक टाइम है छह घंटे और स्टैंडबाई टाइम आठ दिन। वॉल्यूम काफी तेज़ और साफ है। भीड़ और शोर वाली जगहों पर भी इसकी आवाज़ साफ रही। लेकिन ये सेट बहुत महंगा है। क़ीमत 6,000 रुपये के क़रीब है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment