Tuesday, July 31, 2007
ब्लूटूथ हेडसेट
Bluetooth Headset
आइए, आपको बताते हैं ब्लूटूथ हेडसेट्स (Bluetooth Headsets) क्या है। ब्लूटूथ हेडसेट वायर्ड हैंडसेट से काफी अलग होता है। इसमें अलग से एक बैटरी और कई खास इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल होता है। साथ ही चुनौती होती है, इसे हलका रखने की ताकि इसे आप दिन भर बिना किसी दिक्कत के अपने साथ रख सकें। इसलिए अपने काउंटडाउन में हम ऐसे ब्लूटूथ हेडसेट्स की चर्चा कर रहे हैं जिन्हें रखना आसान हो, जो हलके हों, जिनकी साउंड क्वालिटी बेहतर हो और जिसकी बैटरी लाइफ अच्छी हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment