Sunday, July 29, 2007
सैमसंग डब्लूईपी 200
samsung wep200
इस कैटेगरी में सैमसंग के पास पेश करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन डब्लूईपी 200 एक अच्छी कोशिश है। साथ ही यह एक बहुत ही अच्छे बॉस्क (bosk) के साथ आता है, जो चार्जिंग केस (charging case) के रूप में भी इस्तेमाल होता है। यह बहुत छोटा है, बेसिक काले प्लास्टिक का बना है और आसानी से कान से जुड़ जाता है। आवाज़ की क्वालिटी अच्छी है और इसका आप कई दूसरे इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप कॉल्स के जवाब दे सकते हैं या उन्हें रिजेक्ट कर सकते हैं, रीडायल कर सकते हैं, किसी कॉल को होल्ड पर रख सकते हैं और उसी समय दूसरे कॉल का जवाब दे सकते हैं, कॉल को म्यूट (mute) कर सकते हैं और वॉयस डायल (voice dial) कर सकते हैं। लेकिन इसमें कई कमियां भी हैं। मसलन पेयरिंग करना मुश्किल है। रेटेड टॉक टाइम (rated talk time) चार घंटे है और स्टैंडबाई टाइम तीन दिन। क़ीमत है क़रीब 4000 रुपये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment