Tuesday, July 31, 2007

ब्लूटूथ हेडसेट

Bluetooth Headset

आइए, आपको बताते हैं ब्लूटूथ हेडसेट्स (Bluetooth Headsets) क्‍या है। ब्लूटूथ हेडसेट वायर्ड हैंडसेट से काफी अलग होता है। इसमें अलग से एक बैटरी और कई खास इलेक्‍ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल होता है। साथ ही चुनौती होती है, इसे हलका रखने की ताकि इसे आप दिन भर बिना किसी दिक्कत के अपने साथ रख सकें। इसलिए अपने काउंटडाउन में हम ऐसे ब्लूटूथ हेडसेट्स की चर्चा कर रहे हैं जिन्हें रखना आसान हो, जो हलके हों, जिनकी साउंड क्वालिटी बेहतर हो और जिसकी बैटरी लाइफ अच्छी हो।

नोकिया बीएच 801

Nokia BH-801

यह बहुत ही हलका हेडसेट है, जिसका लुक बढ़िया है। हमने जो ब्लूटूथ सेट्स देखे हैं, उनके बीच इसकी साउंड क्वालिटी हमें सबसे अच्छी लगी। इसे सेटअप और पेयर करना और वायर क्लिप से जोड़ना बहुत आसान है। इसका वज़न 0.3 औंस है। टॉक टाइम छह घंटे और स्टैंडबाई टाइम सात दिन है। इसमें हमें दिक्कत सिर्फ यह महसूस हुई कि इसमें बहुत छोटा पावर बटन है और वॉल्यूम स्विच को कंट्रोल करने में दिक्कत होती है। कीमत भी ज्यादा है, करीब 5,300 रुपये।

Sunday, July 29, 2007

सैमसंग डब्लूईपी 200

samsung wep200

इस कैटेगरी में सैमसंग के पास पेश करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन डब्लूईपी 200 एक अच्छी कोशिश है। साथ ही यह एक बहुत ही अच्छे बॉस्क (bosk) के साथ आता है, जो चार्जिंग केस (charging case) के रूप में भी इस्तेमाल होता है। यह बहुत छोटा है, बेसिक काले प्लास्टिक का बना है और आसानी से कान से जुड़ जाता है। आवाज़ की क्वालिटी अच्छी है और इसका आप कई दूसरे इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप कॉल्स के जवाब दे सकते हैं या उन्हें रिजेक्ट कर सकते हैं, रीडायल कर सकते हैं, किसी कॉल को होल्ड पर रख सकते हैं और उसी समय दूसरे कॉल का जवाब दे सकते हैं, कॉल को म्यूट (mute) कर सकते हैं और वॉयस डायल (voice dial) कर सकते हैं। लेकिन इसमें कई कमियां भी हैं। मसलन पेयरिंग करना मुश्किल है। रेटेड टॉक टाइम (rated talk time) चार घंटे है और स्टैंडबाई टाइम तीन दिन। क़ीमत है क़रीब 4000 रुपये।

जेब्रा जेएक्स 10

Jabra JX10

इसकी बैटरी लाइफ काफी मज़बूत है और वॉयस क्वालिटी बेहतरीन। जेब्रा हेडसेट एकॉस्टिक्स (headset acoustic) के लिए जाना जाता है और जेएक्स 10 उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतरा है। इसका आकार बहुत छोटा है और वज़न बहुत कम। साथ ही इसका लुक स्टाइलिश है। इसका रेटेड टॉक टाइम है छह घंटे और स्टैंडबाई टाइम आठ दिन। वॉल्यूम काफी तेज़ और साफ है। भीड़ और शोर वाली जगहों पर भी इसकी आवाज़ साफ रही। लेकिन ये सेट बहुत महंगा है। क़ीमत 6,000 रुपये के क़रीब है।

मोटोरोला मिनीब्लू

Motorola Miniblue

यह दुनिया का सबसे हलका और सबसे छोटा ब्लूटूथ हेडसेट (bluetooth headset) है। इसका वजन सिर्फ 7.4 ग्राम है और आकार इतना छोटा है कि मोटोरोला को इसमें एक इनर-ईयर (inner-ear) यानी कान के अंदर लगने वाला स्पीकर और माइक शामिल करना पड़ा। यह माइक आपके कान की नली के भीतर से आवाज़ को पकड़ लेता है। यह बात सुन कर आपको शायद लगे कि इसका इस्तेमाल कठिन है, लेकिन असल में मिनीब्लू (miniblue) बेहतरीन ढंग से काम करता है। तैयारी के लंबे समय बाद इसे बाज़ार में उतारा गया। फिलहाल इसकी कीमत आठ हजार रुपए के करीब है, यानी ये आपकी जेब पर भारी है। लेकिन यक़ीन मानिए, है मज़ेदार।

सोनी इरिक्सन ब्लूटूथ एचबीएच 435

sony ericsson bluetooth HBH 435

इसका जितना बड़ा नाम है, उतनी ही इसमें ख़ासियत है। जब आप कोई कॉल सुन रहे हों, ये आपके कान में ठीक से बैठ जाता है। इसे एक स्ट्रैप या क्लिप के ज़रिये आप अपनी शर्ट के पॉकेट में रख सकते हैं। यह बहुत छोटा है और अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए इसमें अलग से टेक्नोलॉजी जोड़ी गयी है। मसलन इसमें डिजिटल इको (digital eco), नॉयज़ कैंसिलेशन (noise cancellation), ऑटोमैटिक वॉल्यूम एडजस्टमेंट (automatic volume adjustment) और सुरक्षित कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 2.0 (bluetooth 2.0) को शामिल किया गया है। यह एक ऐसा हेडसेट है जो आपको ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी (bluetooth technology) के भविष्य की झलक देता है। इसकी कीमत है करीब 4000 रुपए।

Saturday, July 28, 2007

नोकिया 5500 बनाम सोनी इरिक्‍सन डब्‍ल्‍यू710आई

Nokia 5500 vs Sony Ericsson W710i

नोकिया 5500 (Nokia 5500) और सोनी इरिक्सन डब्लू 710 आई (Sony Ericsson W710i) में एक खिलाड़ी और तंदुरुस्‍ती की चाह रखने वाले लोगों के लिए कई खूबियां और खास सुविधाएं हैं। इनमें शामिल पेडोमीटर सेंसर (pedometer cencor) आपको बता सकता है कि आपने कितनी दूरी तय की है, किस रफ्तार से की है और इस दौरान कितनी कैलोरी खर्च हुई।

नोकिया 5500 (Nokia 5500)

बीन आकार का ये फोन स्टील और रबर से बना है और इसका स्क्रीन वर्गाकार है। रबर का इस्तेमाल होने की वजह से इस फोन पर धूल, पसीने और झटके का बुरा असर नहीं पड़ता और ये हलका भी है... 103 ग्राम का। लेकिन अगर स्पोर्ट्स फोन की निगाह से देखें तो नोकिया 5500 (Nokia 5500) निराश करता है। इसे एक बोरिंग फोन माना जा रहा है। चमकदार रंगों में यह उपलब्ध नहीं है। यह फीके रंगों में मौजूद है। कीपैड रबर का बना है, लेकिन यह काफी मज़बूत है और ठीक से काम करता है। इस फोन में दो मेगा पिक्सेल कैमरे (megapixel camera) हैं और इसमें संगीत सुनने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर (software) और ब्लूटूथ (bluetooth) हैं।

अब इसके स्पोर्ट्स मोड पर गौर करें। आप जैसे ही यहां स्विच ऑन करेंगे, आपको स्क्रीन पर क्विक स्टार्ट, डायरी और टेस्ट के आईकॉन नज़र आते हैं।

मुख्य एप्लीकेशन है, क्विक स्टार्ट। इससे आप अपनी कसरत की माप ले सकते हैं। होम स्क्रीन आपको बताएगा कि आपने कितनी दूरी तय की है, इसमें कितनी कैलोरी खर्च हुई और आपने कुल कितनी देर तक कसरत की। ऐसे कई टैब उपलब्ध हैं जो टहलने का समय, औसत रफ्तार और खर्च हुई ऊर्जा दिखाते हैं। ये सारी जानकारियां आपकी रिकॉर्ड डायरी में चली जाती हैं।

पेडोमीटर के सेंसर का एक असाधारण एप्लीकेशन भी इस फोन में शामिल है। फोन में टैप की सुविधा भी है। मसलन, संगीत सुनते वक्त आप पॉज या प्ले करने के लिए फ्रंट पैनल पर दोबार टैप कर सकते हैं। गाने को दोबारा बजाने या गानों की अदला-बदली के लिए भी आप टैप कर सकते हैं। एमएसएम आने पर आप उसे खोलने के लिए टैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेनिंग मोड में आप फंक्‍शन्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

710आई सोनी इरिक्सन (Sony Ericsson W710i)

710आई सोनी इरिक्सन (Sony Ericsson W710i) वाकमैन सीरीज़ (walkman series) का फोन है, जिसमें स्पोर्ट्स मोड बना हुआ है। यह एक क्लैमशेल फॉर्म फैक्टर फोन (clamshell form factor phone) है, जिसमें एक बड़ी ऑरेन्ज बैकलाइट की सुविधा है। इस फोन को धूल, पसीने और झटके से कोई नुकसान नहीं होता। बायीं और दायीं ओर म्यूजिक कंट्रोल के लिए रबर के बटन लगे हैं। धातु का कैमरा शटर बटन है। यह फोन आरएसएस रीडर के साथ आता है। साथ ही इसमें जीपीआरएस (GPRS), और इडीजीई ब्लूटूथ (EDGE bluetooth) भी है। साथ ही इसमें एक फिक्स्ड फोकस 2 मेगापिक्सेल कैमरा (fixed focus 2 megapixel camera) भी है। 710आई एक वाकमैन प्रोडक्ट है, इसमें एक बेहतरीन म्यूजिक प्लेयर है, जिसकी म्यूजिक क्वालिटी ज़ोरदार है। यह एक खास स्‍पोर्ट्स हैंडसेट के साथ आता है जो दौड़ते या जॉगिंग करते वक्त इस्तेमाल के लिए बहुत ही अच्छा है।

डब्लू 710आई में पेडोमीटर ठीक ढंग से काम करता है और यह आपकी कसरत का रिकॉर्ड रखते हुए आपके लिए फायदेमंद साबित होता है। इससे अपनी लंबाई, उम्र और वजन के मुताबिक कसरत की ज़रूरत का अंदाजा लगा सकते हैं। पेडोमीटर जब इस्तेमाल में होता है, उस समय उस रोज़ चले गये हर क़दम का हिसाब आपको अपने इंटरनल और एक्सटर्नल डिसप्ले पर बताता है। इसमें शामिल जावा एप्लिकेशन (java application) आपको आपकी ट्रेनिंग का ग्राफ दिखाता है। साथ ही वो आपको प्रगति की सूचना भी देता है। यानी यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बेहतरीन उपकरण है।

मोबाइल इंश्‍योरैंस

Mobile Insurance

ज्‍यादातर सरकारी बीमा कंपनियों के पास मोबाइल फोन के लिए इंश्योरेंस-प्लान (Insurance plane) नहीं होता। लेकिन कुछ की पॉलिसी (policy) ऐसी होती है, जिसमें घरेलू सामान के बीमा में मोबाइल भी शामिल होता है। United Insurance ही केवल ऐसी कंपनी है, जिनके पास मोबाइल हैंडसेट के लिए भी एक अलग से बीमा योजना है। लेकिन ये भी ज्‍यादातर बड़े कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए ही बनी है।

ज्‍यादातर मामलों में फोन का बीमा उसी क़ीमत पर होता है, जो ख़रीद की क़ीमत होती है। यानि अगर आप अपने फोन का बीमा चाहते हैं, तो उसकी रसीद होनी ज़रूरी है। ग्रे मार्केट से ख़रीदे गये फोन को कोई भी कंपनी कभी बीमा नहीं देगी।

इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम (premium) की रकम, फोन के दाम की 1.5 से 2.5 फीसदी तक होती है। ये भी जांचना ज़रूरी है कि फोन का बीमा केवल भारत में ही लागू होगा या फिर विदेशों में भी। एक और मुद्दा ज़रूर ध्यान रखें। बाज़ार में नये मॉडलों के लगातार उतरने से फोन की क़ीमत बहुत तेज़ी से गिरती है। यानि जब भी आप फोन का बीमा क्लेम करते हैं, तो आपको वही रकम मिलेगी जो उस मॉडल की फिलहाल चल रही क़ीमत होगी।

किसी भी पॉलिसी में फोन का बीमा दुर्घटना और चोरी के लिए होता है यानि अगर फोन चोरी हुआ है तो आपके पास फोन-चोरी की एफआईआर (FIR) रखनी ज़रूरी है।

नोकिया एन93 सैल फोन

Nokia N93 Cell Phone

पहले इसकी चर्चा होती थी, इसकी भविष्यवाणी की जाती थी, लेकिन अब ये सचमुच हो गया है। मोबाइल फोन पर एक पूरे म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हुई। संगीतकार रॉब डिकिन्सन (Rob Dickinson) का नया वीडियो ओसन्स ऐसा पहला म्यूजिक वीडियो है, जिसे पूरी तरह नोकिया एनसीरीज़ मल्टीमीडिया कंप्यूटर एन93 (Nokia N93) से तैयार किया गया है। इसका निर्देशन किया है माइक हॉजकिन्सन (Mike Hodgkinson) ने। ओसन्स रॉब डिकिन्सन के पहले सोलो एलबम फ्रेश वाइन फॉर हॉर्सेज (Fresh Wine for the Horses) का दूसरा संस्करण है। ओसन्स म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हॉजकिन्सन ने नोकिया एन93 पर की। नोकिया एन 93 एक 3.2 मेगापिक्सेल का कैमराफोन है, जिसमें डीवीडी क्वालिटी का वीडियो और कार्ल जीस ऑप्टिक्‍स है।