Sunday, July 29, 2007
सोनी इरिक्सन ब्लूटूथ एचबीएच 435
sony ericsson bluetooth HBH 435
इसका जितना बड़ा नाम है, उतनी ही इसमें ख़ासियत है। जब आप कोई कॉल सुन रहे हों, ये आपके कान में ठीक से बैठ जाता है। इसे एक स्ट्रैप या क्लिप के ज़रिये आप अपनी शर्ट के पॉकेट में रख सकते हैं। यह बहुत छोटा है और अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए इसमें अलग से टेक्नोलॉजी जोड़ी गयी है। मसलन इसमें डिजिटल इको (digital eco), नॉयज़ कैंसिलेशन (noise cancellation), ऑटोमैटिक वॉल्यूम एडजस्टमेंट (automatic volume adjustment) और सुरक्षित कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 2.0 (bluetooth 2.0) को शामिल किया गया है। यह एक ऐसा हेडसेट है जो आपको ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी (bluetooth technology) के भविष्य की झलक देता है। इसकी कीमत है करीब 4000 रुपए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Great presentation!...
Post a Comment