लेकिन फोन में कुछ कमियां भी हैं। सबसे बडी बात ये है कि इसमे कोई बाहरी की-पैड नहीं है। मतलब कॉलिंग से लेकर टेक्स्ट मैसेज तक सारे काम टचस्क्रीन के ज़रिये ही करने होंगे। पीडीए और ऑफिस फंक्शनेलिटी हालांकि सीमित है लेकिन इसमें मल्टीमीडिया की सुविधा काफी अच्छी है। इस फोन की सबसे बड़ी खामी ये है कि इसमें बैटरी के पीछे माइक्रो एसडी स्लॉट की सुविधा नहीं है, जो काफी असुविधाजनक है। लेकिन सिर्फ 17 हज़ार रुपये में एक पीडीए फोन का सौदा कुछ बुरा भी नहीं है।
Sunday, October 7, 2007
Motorola Ming मोटोरोला मिंग
लेकिन फोन में कुछ कमियां भी हैं। सबसे बडी बात ये है कि इसमे कोई बाहरी की-पैड नहीं है। मतलब कॉलिंग से लेकर टेक्स्ट मैसेज तक सारे काम टचस्क्रीन के ज़रिये ही करने होंगे। पीडीए और ऑफिस फंक्शनेलिटी हालांकि सीमित है लेकिन इसमें मल्टीमीडिया की सुविधा काफी अच्छी है। इस फोन की सबसे बड़ी खामी ये है कि इसमें बैटरी के पीछे माइक्रो एसडी स्लॉट की सुविधा नहीं है, जो काफी असुविधाजनक है। लेकिन सिर्फ 17 हज़ार रुपये में एक पीडीए फोन का सौदा कुछ बुरा भी नहीं है।
Sunday, September 23, 2007
Nokia 330 Auto Navigation GPS Unit नोकिया 330 ऑटो नेवीगेशन जीपीएस यूनिट

Friday, September 21, 2007
Sony Ericsson Bluetooth Media Center MMV-200 सोनी एरिक्सन ब्लूटूथ मीडिया सेंटर एमएमवी-200

Motorola TXTR D7 मोटोरोला टीएक्सटीआर डी7

Saturday, September 15, 2007
Nokia Multimedia Car Kit CK-20W नोकिया मल्टीमीडिया कार किट सीके-20 डब्ल्यू

Friday, September 14, 2007
Sony Ericsson Bluetooth Watch MBW 100 सोनी एरिक्सन ब्लूटूथ वाच एमबीडब्ल्यू 100

Nokia N-Gage नोकिया एन-गेज

samsung SPH B5200 सैमसंग एसपीएच बी5200

Wednesday, August 15, 2007
सोनी इरिक्सन sony ericsson

एलजी एसवी360 LG-SV360

मोटोरॉकर ई-6 Motorokr E6

नोकिया सिरोको Nokia Cirocco

स्टेनलेस स्टील से बने इस फोन की सतह बेहद चमकदार है। इसके चलते इसे काफी लंबे समय तक दाग-खरोंच से बचाये रखने में मुश्किल आ सकती है।
फोन को इस तरीके से बनाया गया है कि जिससे इसके इस्तेमाल में काफी सहूलियत होती हैं। ये देखने में मज़बूत तो है ही,
साथ ही इसकी स्लाइडिंग तकनीक भी काफी अच्छी है।
लग्ज़री फोन सिरोको (Cirocco) आधुनिक तकनीक और तामझाम से सजा संवरा है। इसमें 2 मेगा पिक्सल कैमरा, 128 एमबी इंटरनल मेमोरी, जावा, डाटा सिंक, म्यूजिक प्लेयर, रेडियो, ब्लूटूथ और वीडियो रिकॉर्डिंग की शानदार सुविधाएं हैं।
ख़ास बात ये है कि इसमें डिज़ायनर रिंग टोन्स हैं, जिन्हें ब्रायन इनो (brian eno) ने तैयार किया है। इसके 262 के कलर स्क्रीन को खरोंच और दाग-धब्बों से बचाने के लिए इस पर नीलम कोटेड ग्लास चढ़ाया गया है।
इन खूबियों के साथ ही इसमें कुछ कमियां भी हैं। इसके ऊपरी हिस्से पर कोई बटन नहीं है। साथ ही इसकी आवाज़ को नियंत्रित करने के लिए कोई वॉल्यूम कंट्रोल रॉकर स्विच भी नही लगा है। अलग से मेमोरी कैपिसिटी बढ़ाने की भी सहूलियत नहीं है, जबकि इसकी क़ीमत काफी है।
मोटोरोला केआरजेडआर Motorola KRZR

Wednesday, August 1, 2007
ब्लैक बेरी blackberry
बिजनेस मार्केट पर पूरी तरह छाने के बाद ब्लैक बेरी (blackberry) अब आपके क़रीब आ रहा है। अब तक कुछ खास हाथों तक सिमटा ब्लैक बेरी अपने ई-मेल सिस्टम के लिए जाना जाता है। ब्लैक बेरी की वापसी कोई अचरज की बात नहीं। इसके आने से पहले हीं कई तरह की अफवाहें उड़ीं। बाजार में इसके आने से पहले हीं इसकी गुप्त तस्वीरें स्टील्थ (stealth) के नाम से हर जगह छा चुकी थी। और हर किसी को इसके बारे में पता था।
पर्ल फोन (pearl) से ब्लैकबेरी (blackberry) की शक्ल और सीरत मिलती-जुलती है। पर्ल पर नज़र डाले तो यह अपनी खूबियां ख़ुद बयान करती है। बेहद पतला और चमकीला। काले रंग में पियानो सैटिन फिनिशिंग वाले इस फोन का किनारा क्रोम से सजा है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। पर्ल (pearl) की तुलना ब्लैकबेरी (blackberry) के किसी दूसरे फोन से करना बेमानी होगी क्योंकि यह पूरी तरह से उनसे अलग है। इसके सामने दूसरे ब्लैकबेरी फोन रख दिये जायें तो निश्चित हीं वो बेहद गंदे लगेंगे। पर्ल हाथों में खूब फबता है। बाज़ार में आज यह सबसे खूबसूरत फोन में से एक है।
इसके दोनों तरफ दो कस्टमाइजेबल बटन हैं, जिसे आप अपनी मर्जी और सुविधा के हिसाब से सेट कर सकते हैं। बाय डिफॉल्ट कैमरा और वॉयस डायल फीचर चालू हो जाता है। इसका कैमरा 1.3 मेगापिक्सेल है, जो कि बढ़िया तो है लेकिन उतना शानदार भी नहीं जैसा लोगों ने सोच रखा था। और हां, आपको यह जानकार निराशा हो सकती है कि इससे आप सिर्फ स्टिल तस्वीरें ले सकते हैं, न कि वीडियो।
दूसरे फोन निर्माताओं के साथ होड़ को देखते हुए, रिम ने इसमें एक मीडिया प्लेयर भी लागा दिया है। ताकि म्यूजिक, फोटो और वीडियो किसी से अछूता न रहा जा सके। यह सब ठीक से काम कर सके इसके लिए एक माइक्रोएसडी स्लॉट एक कार्ड के साथ लगाया गया है। लेकिन अजीब बात यह है कि कार्ड सिम के नीचे लोड किया गया है। यानि बैटरी कवर हटाने पर सिम एकसेस नहीं होगा- यह डिज़ाइन बेतुका है।
अब इसे घुमाइए तो आपको एक चमकता मोती सा दिखाई पड़ेगा। बैंगनी रंग की इस चमचमाती मोती के कारण हीं इस फोन का नाम रखा गया है पर्ल (pearl)। इसके सहारे आप बड़ी आसानी से मेनू तक पहुंच सकते हैं... और अपनी मर्जी से विकल्पों में से किसी एक की तलाश कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल पुराने ब्लैकबेरी (blackberry) फोन के ट्रैक व्हील के मुकाबले बेहद आसान है।
इसका कीपैड (keypad) भी शानादार है। बस एक ही दिक्कत है कि एक बटन पर दो अक्षर हैं।
इसका बैटरी दमदार है। पांच घंटे तक आप इस पर लगातार बात कर सकते हैं, और सामान्य रूप से बारह दिनों तक
इसे चार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
स्क्रीन चमकदार और बिल्कुल साफ है। साथ में लाइट सेंसर भी है। यानि बाहर और भीतर की रोशनी के साथ यह आपके लिए खुद को ढाल लेता है।
सेटअप भी आसान है। दो मिनट से भी कम समय में आप अपना ईमेल एकाउंट चालू कर सकते हैं।
और कुल मिलाकर कहा जाए जो ब्लैकबेरी (blackberry) किसी भी सामान्य मोबाइल फोन इस्तेमाल करनेवालों को अपनी तरफ आसानी से खींच सकता है। लेकिन यह सिर्फ बिजनेस क्लास तक ही सीमित रहेगा या उससे बाहर निकलेगा, यह तो आनेवाला वक्त हीं बतायेगा।
Tuesday, July 31, 2007
ब्लूटूथ हेडसेट Bluetooth Headset

नोकिया बीएच 801 Nokia BH-801

Sunday, July 29, 2007
सैमसंग डब्लूईपी 200 samsung wep200

जेब्रा जेएक्स 10 Jabra JX10

मोटोरोला मिनीब्लू Motorola Miniblue

सोनी इरिक्सन ब्लूटूथ एचबीएच 435 sony ericsson bluetooth HBH 435

Saturday, July 28, 2007
नोकिया 5500 बनाम सोनी इरिक्सन डब्ल्यू710आई Nokia 5500 vs Sony Ericsson W710i
नोकिया 5500 (Nokia 5500) और सोनी इरिक्सन डब्लू 710 आई (Sony Ericsson W710i) में एक खिलाड़ी और तंदुरुस्ती की चाह रखने वाले लोगों के लिए कई खूबियां और खास सुविधाएं हैं। इनमें शामिल पेडोमीटर सेंसर (pedometer cencor) आपको बता सकता है कि आपने कितनी दूरी तय की है, किस रफ्तार से की है और इस दौरान कितनी कैलोरी खर्च हुई।
नोकिया 5500 (Nokia 5500)

अब इसके स्पोर्ट्स मोड पर गौर करें। आप जैसे ही यहां स्विच ऑन करेंगे, आपको स्क्रीन पर क्विक स्टार्ट, डायरी और टेस्ट के आईकॉन नज़र आते हैं।
मुख्य एप्लीकेशन है, क्विक स्टार्ट। इससे आप अपनी कसरत की माप ले सकते हैं। होम स्क्रीन आपको बताएगा कि आपने कितनी दूरी तय की है, इसमें कितनी कैलोरी खर्च हुई और आपने कुल कितनी देर तक कसरत की। ऐसे कई टैब उपलब्ध हैं जो टहलने का समय, औसत रफ्तार और खर्च हुई ऊर्जा दिखाते हैं। ये सारी जानकारियां आपकी रिकॉर्ड डायरी में चली जाती हैं।
पेडोमीटर के सेंसर का एक असाधारण एप्लीकेशन भी इस फोन में शामिल है। फोन में टैप की सुविधा भी है। मसलन, संगीत सुनते वक्त आप पॉज या प्ले करने के लिए फ्रंट पैनल पर दोबार टैप कर सकते हैं। गाने को दोबारा बजाने या गानों की अदला-बदली के लिए भी आप टैप कर सकते हैं। एमएसएम आने पर आप उसे खोलने के लिए टैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेनिंग मोड में आप फंक्शन्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
710आई सोनी इरिक्सन (Sony Ericsson W710i)
डब्लू 710आई में पेडोमीटर ठीक ढंग से काम करता है और यह आपकी कसरत का रिकॉर्ड रखते हुए आपके लिए फायदेमंद साबित होता है। इससे अपनी लंबाई, उम्र और वजन के मुताबिक कसरत की ज़रूरत का अंदाजा लगा सकते हैं। पेडोमीटर जब इस्तेमाल में होता है, उस समय उस रोज़ चले गये हर क़दम का हिसाब आपको अपने इंटरनल और एक्सटर्नल डिसप्ले पर बताता है। इसमें शामिल जावा एप्लिकेशन (java application) आपको आपकी ट्रेनिंग का ग्राफ दिखाता है। साथ ही वो आपको प्रगति की सूचना भी देता है। यानी यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बेहतरीन उपकरण है।
मोबाइल इंश्योरैंस Mobile Insurance

ज्यादातर मामलों में फोन का बीमा उसी क़ीमत पर होता है, जो ख़रीद की क़ीमत होती है। यानि अगर आप अपने फोन का बीमा चाहते हैं, तो उसकी रसीद होनी ज़रूरी है। ग्रे मार्केट से ख़रीदे गये फोन को कोई भी कंपनी कभी बीमा नहीं देगी।
इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम (premium) की रकम, फोन के दाम की 1.5 से 2.5 फीसदी तक होती है। ये भी जांचना ज़रूरी है कि फोन का बीमा केवल भारत में ही लागू होगा या फिर विदेशों में भी। एक और मुद्दा ज़रूर ध्यान रखें। बाज़ार में नये मॉडलों के लगातार उतरने से फोन की क़ीमत बहुत तेज़ी से गिरती है। यानि जब भी आप फोन का बीमा क्लेम करते हैं, तो आपको वही रकम मिलेगी जो उस मॉडल की फिलहाल चल रही क़ीमत होगी।
किसी भी पॉलिसी में फोन का बीमा दुर्घटना और चोरी के लिए होता है यानि अगर फोन चोरी हुआ है तो आपके पास फोन-चोरी की एफआईआर (FIR) रखनी ज़रूरी है।
नोकिया एन93 सैल फोन Nokia N93 Cell Phone

Subscribe to:
Posts (Atom)